मारुती सुजुकी अब पेट्रोल के बाद इलेक्ट्रिक कारों में भी अपनी इलेक्ट्रिक सुव e-vitara को बहुत ही जल्द लांच करेगी । कई company की तरफ से अलग – अलग सुव सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करती है । आइये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स-
जैसा की आप सभी को पता ही होगा की हर महीने सबसे ज्यादा SUV सेगमेंट के वाहनों की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है, यही नहीं कुछ बेहतरीन कारों को भी लॉन्च करती है । 2025 में भी कुछ कंम्पनिया ने अलग- अलग सेगमेंट में अलग – अलग सुव को लॉन्च करने की तयारी में जुटी हुई है। जैसे Maruti Suzuki से लेकर Hyundai कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक सुव में क्या क्या फीचर्स और कब तक लॉन्च कर सकती है , आइये जानते हैं-
मारुती e-vitara को जल्द कर सकती है लॉन्च
मारुती सुजुकी जल्द ही अपनी नई SUV E-Vitara को लॉन्च करने की तयारी में जुटी है , बतादें की निर्माता की ओर से अभी तक कोई भी पुस्टि या रिपोर्ट नहीं की गयी है की सुव e-vitara को कब तक लॉन्च करेंगी । लेकिन नवभारत लाइव के एक न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो अगले कुछ महीने के बाद मारुती सुजुकी अपनी e-vitara सुव को औपचारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है । यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे सुव सेगमेंट में जल्द ही ऑफर किया जा सकता है । यह ही नहीं इस सुव को जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया कर दी जा चुकी है ।
ऐसे ही खबरों के लिए हमारे वेबसाइट और टेलीग्राम पे फॉलो कर सकते हैं