Dharmendra Death News: बॉलीवुड के जाने – माने अभिनेता धर्मेंद्र अब नहीं रहे बतादें की कई दिनों से बीमार थे , जिसके कारन धर्मेंद्र सिंह देओल को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । डॉक्टर्स की करी निगरानी में उनका इलाज कराया जा रहा था । उनका सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया । बॉलीवुड के जगत में मातम की लहर है । एनिमल के अबरार हके की भूमिका निभाने वाले बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र सिंह देओल (Dharmendra Singh Deol) का 24 नवंबर 2025 में निधन हो गया है । धर्मेंद्र की 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली ।
बतादें की धर्मेंद्र देओल का हालत काफी क्रिटिकल थी उन्हें मुंबई के जाने – माने ब्रिज कैंडी अस्पताल में ही भर्ती किया गया था , बतादें की कई दिनों से वहां भर्ती रहने के बाद उनकी सेहत में सुधार होने के बाद 12 नवंबर 2025 को धरम वीर उर्फ़ धर्मेंद्र सिंह देओल को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। बतादें की बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र देओल अगले महीने यानि की 8 दिसंबर को अपना 90th बर्थडे मानाने वाले थे और यही नहीं खबर ये भी थी की उनका पूरा परिवार एक साथ धूम धाम से धर्मेंद्र का 90th बर्थडे मानाने वाले थे ।
बॉलीवुड के सितारों ने Dharmendra के अंतिम बिदाई में दुःख जाहिर की
यह मान पाना थोड़ा मुश्किल है की “ही-मैन ” कहे जाने वाले धर्मेंद्र अब नहीं रहे , लेकिन अब वह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं । धर्मेंद्र सर के अंतिम बिदाई के दौरान हेमा मालिनी और ईशा देओल काफी भाभुक नज़र आई । धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने पिता को मुखाग्नि दि । इसी बीच बॉलीवुड के सभी सितारों ने दुःख वयक्त किया ।