Ampere EV ने अपने नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Nexus को लॉन्च कर दिया है , जो न केवल ख़ूबसूरत है ,वल्कि कमाल की बेहतरीन फीचर्स से लैस है ।
Ampere Nexus पावरफुल मोटर और शानदार रेंज के साथ
एम्पेयर नेक्सस एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की 4kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो इस Ampere Nexus Electric Scooter को पावर मोड में 93 kmph की टॉप-स्पीड तक पहुंचने में सक्षम बनाता है । City मोड में इसकी गति 63 kmph और Eco मोड में 42 kmph हो जाती है । इस मोड के वजह से आप अपनी जरुरत के अनुसार अपनी राइड को मैनेज कर पाएंगे । साथ ही, 3kWh की लफ्प बैटरी इसे 136 Km तक की सर्टिफाइड रेंज प्रदान करती है और यही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 2 घंटे 20 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है ।

Ampere Nexus Electric Scooter की बैटरी की खाश बात ये है की इसे भारत के गर्म जलवायु को ध्यान में रखते हुए थर्मल अस्थिरता के लिए चुना गया है ।Bajaj Chetak 3001 इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी इसकी टक्कर ।
Ampere Nexus मजबूत बॉडी डिज़ाइन
जैसा की आपको पता ही होगा की Ampere EV अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्सस को जल्द ही लॉन्च करेगी । आपको बतादें की नेक्सस एक नए अंडरबोन चेसिस पर आधारित है , जो न केवल मजबूत वल्कि आरामदायक राइडिंग अनुभव देता है । इसके सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट टेलिस्कोप फोर्क और रियर ट्विन शॉक्स दिए हुए है । साथ ही, इसमें 12-inch एलाय व्हील्स और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भारतीय सड़कों पर इसे काफी उपयुक्त बनाते हैं ।
कनेक्टिविटी और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ
नेक्सस के सत वैरिएंट में 7-inch का टचस्क्रीन टफ्ट डिस्प्ले दिया गया है , जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , टर्न बॉय टर्न नेविगेशन और तोह और इसमें इनकमिंग कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाय मिल जाती है । वही एक्स वैरिएंट में 6.2 इंच का एलसीडी स्क्रीन दिया हुआ है , जिसमे की आपको थोड़ी सी सिमित कनेक्टिविटी है । लेकिन दोनों वैरिएंट में ही आपको किफायती दामों में बेहतरीन फीचर्स के साथ मिल जाता है ।

Ampere Nexus वैरिएंट और कीमत
एम्पेयर नेक्सस को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है एक्स जिसकी Ex-Showroom प्राइस 1,14,900 है और दूसरा सत जिसकी कीमत 1,24,900 है । ये एम्पेयर नेक्सस की दोनों ही वैरिएंट की कीमत शुरुआती ऑफर्स के तहत बताइये गयी है । आप अपने नजदीकी डीलर या ऑफिसियल वेबसाइट Ampere से आप पता कर सकते हैं । आपको बता दें की आप इसे केवल 10,000 से बुक करा सकते हैं ।

ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारे वेबसाइट को Phoneshala पर दिया जाता है ।