iQOO Z10 Turbo Plus को कंपनी पूरी तरह से लॉन्च करने के लिए तैयार है । बतादें की कंपनी हाल ही में आधिकारिक तौर पे हैंडसेट की लॉन्चिंग की घोसना कर दी है । iQOO की यह iQOO Z10 Turbo + 8000mAh बैटरी व 90w की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा । बतादें की कंपनी ने इस फ़ोन को लॉन्च करने से पहले इसके कुछ खाश फीचर्स को एक पोस्टर शेयर करके कन्फर्म किया है। आइये जानते है की कौन – कौन से फीचर्स मिलेंगे iQOO के इस स्मार्टफोन में –

iQOO Z10 Turbo Plus में कौन – कौन से फीचर्स मिलेंगे
कंपनी ने iQOO Z10 Turbo + में 8000mAh की बैटरी के साथ 90 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है ।