Jawa 42 अपने लुक और दमदार फीचर्स के कारन काफी लोकप्रिय है । Jawa India के नई बाइक Jawa 42 केवल सवारी नहीं बल्कि एक एहसास बन गया है । बतादें की Jawa India के 2024 में अपडेट होकर लोटी बाइक Jawa 42 ने न केवल अपने लुक चार्म को बनाये रखा , वल्कि अपने बेस्ट परफॉरमेंस और तकनीक में भी काफी एडवांस हो गयी है । जिन्हे बाइक में क्लासिक लुक के साथ – साथ आधुनिक टच चाहते हैं , उनके लिए Jawa 42 बेस्ट ऑप्शन है क्यूंकि इसमें क्लासिक लुक ही नहीं वल्कि कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च की गयी है । जानिए क्या है फीचर्स और कीमत-
Jawa 42 के design
jawa 42 के डिज़ाइन की अगर बात की जाये तो ये उन्हें काफी पसंद आएगा जो बाइक से जुड़ी पुरानी यादों को आज भी जीना पसंद करते हैं । इस बाइक में हेडलाइट गोल , फ्यूल टैंक टेयरड्रॉप शेप और तो और कवर्ड रियर फेंडर इसकी रेट्रो स्टाइल को काफी अट्रैक्टिव बनाये हुए है । इस बाइक की खाश बात यह है की जावा 42 में पारम्परिक हलोजन हेडलाइट दी गयी है , जो इसके पहचान का एक अहम् हिस्सा है । यही नहीं इसकी टक्कर Triumph की नई बाइक Scrambler 400 XC से किया जाता है ।
