मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki )अपनी नए – नए मॉडल को मार्केट में लगातार लॉन्च करती रहती है , ऐसे में अभी कुछ रिपोर्ट के मुताबिक मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki ) अपनी 5 सीटर कार को दमदार फीचर्स के साथ आने वाले तीन महीनो में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है ।
जैसा की आप सभी को पता ही होगा मारुती सुजुकी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली पहली कंपनी है जो लगातार मार्केट अपने नए – नए मॉडल को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करती रहती है । ऐसे ही आज कंपनी अपनी 5 सीटर कार को बहुत जल्द दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है ।

gaadiwaadi न्यूज़ वेबसाइट के एक खबर के मुताबिक, मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki ) अपनी अपकमिंग 5-seater कार को अगले 3 महीनो में मार्केट में लॉन्च कर सकती है । इस दमदार 5 सीटर कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल से होगा । आइये जानते हैं मारुती सुजुकी कार के अपकमिंग 5 सीटर कार के बेहतरीन फीचर्स के बारे में बिश्तार में ।
Maruti Suzuki के अपकमिंग कार की डिज़ाइन देख आप हो जायेंगे दीवाने
कंपनी की अपकमिंग 5 सीटर कार को पहले कुछ सप्ते पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है । मारुती ग्रैंड विटारा जैसा इस 5 सीटर कार की लंबाई देखा गया है। हालाँकि कंपनी इस कार को कुछ अलग डिज़ाइन के साथ लांच करेगी ।
वहीं अगर इसकी डिज़ाइन की बात की जाये तोह इस दमदार 5 सीटर कार में एक सीधी ग्रिल , सिल्क LED हैंडलब और तो और इसमें नए बम्पर अंदर रखे गए है जो की लेद फॉग लैंप दिए जाने की सम्भावना है । जो की इस मारुती ग्रैंड विटारा को सबसे अलग और आकर्षित बनती है ।
Maruti Suzuki की इस ग्रैंड विटारा में पॉवरट्रेन भी मिलेंगी दमदार
कार के बाहरी हिस्से में कई नई फीचर्स शामिल है । जिनमे कार के चौकोर व्हील्स आर्च , नई डिज़ाइन दिए गए y-shaped के अलॉय व्हील , लाइट बार से जुड़ी हुई शार्प दिखने वाले लेद टेल लैंप और भी एक बड़ा ट्रंक लिड शामिल है । वहीं अगर इसकी इंजन की बात करें तो इसमें ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा में पाया जाने वाला 1.5L का 4 सिलिंडर माइल्ड – हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है । भारतीय बाजार में इसकी एक्स – शोरूम कीमत 11 से 16 लाख रूपए के बिच होने की सम्भावना है ।
ऐसे ही ख़बरों के लिए हमारे वेबसाइट ( Phoneshala ) पे visit करें ।