अगले 3 महीनो में Maruti Suzuki अपनी दमदार 5 सीटर कार को लॉन्च कर सकती है;जानिए पूरी खबर

Mayank Kumar Sinha
3 Min Read

मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki )अपनी नए – नए मॉडल को मार्केट में लगातार लॉन्च करती रहती है , ऐसे में अभी कुछ रिपोर्ट के मुताबिक मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki ) अपनी 5 सीटर कार को दमदार फीचर्स के साथ आने वाले तीन महीनो में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है ।

जैसा की आप सभी को पता ही होगा मारुती सुजुकी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली पहली कंपनी है जो लगातार मार्केट अपने नए – नए मॉडल को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करती रहती है । ऐसे ही आज कंपनी अपनी 5 सीटर कार को बहुत जल्द दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है ।

Maruti Suzuki

gaadiwaadi न्यूज़ वेबसाइट के एक खबर के मुताबिक, मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki ) अपनी अपकमिंग 5-seater कार को अगले 3 महीनो में मार्केट में लॉन्च कर सकती है । इस दमदार 5 सीटर कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल से होगा । आइये जानते हैं मारुती सुजुकी कार के अपकमिंग 5 सीटर कार के बेहतरीन फीचर्स के बारे में बिश्तार में ।

Maruti Suzuki के अपकमिंग कार की डिज़ाइन देख आप हो जायेंगे दीवाने

कंपनी की अपकमिंग 5 सीटर कार को पहले कुछ सप्ते पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है । मारुती ग्रैंड विटारा जैसा इस 5 सीटर कार की लंबाई देखा गया है। हालाँकि कंपनी इस कार को कुछ अलग डिज़ाइन के साथ लांच करेगी ।

वहीं अगर इसकी डिज़ाइन की बात की जाये तोह इस दमदार 5 सीटर कार में एक सीधी ग्रिल , सिल्क LED हैंडलब और तो और इसमें नए बम्पर अंदर रखे गए है जो की लेद फॉग लैंप दिए जाने की सम्भावना है । जो की इस मारुती ग्रैंड विटारा को सबसे अलग और आकर्षित बनती है ।

Maruti Suzuki की इस ग्रैंड विटारा में पॉवरट्रेन भी मिलेंगी दमदार

कार के बाहरी हिस्से में कई नई फीचर्स शामिल है । जिनमे कार के चौकोर व्हील्स आर्च , नई डिज़ाइन दिए गए y-shaped के अलॉय व्हील , लाइट बार से जुड़ी हुई शार्प दिखने वाले लेद टेल लैंप और भी एक बड़ा ट्रंक लिड शामिल है । वहीं अगर इसकी इंजन की बात करें तो इसमें ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा में पाया जाने वाला 1.5L का 4 सिलिंडर माइल्ड – हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है । भारतीय बाजार में इसकी एक्स – शोरूम कीमत 11 से 16 लाख रूपए के बिच होने की सम्भावना है ।

ऐसे ही ख़बरों के लिए हमारे वेबसाइट ( Phoneshala ) पे visit करें ।

Share this Article
Follow:
मैं एक स्नातक छात्र हूं और ऑटोमोबाइल व टेक्नोलॉजी कैटेगरी में कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। मुझे नई कारों, बाइकों और आधुनिक तकनीकों के बारे में लिखना बेहद पसंद है। मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को सरल, रोचक और भरोसेमंद जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि वे ऑटो और टेक्नोलॉजी की दुनिया से हमेशा अपडेट रहें।
Leave a comment