Numeros Motors N-First EV : बतादें की बेंगलुरु की जानी – मानी कंपनी Numeros Motors ने भारतीय बाजार में N-First इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है , बतादें की इस दमदार स्कूटर Numeros N-First EV को पाँच वैरिएंट में लॉन्च किया गया है । ये स्कूटर की शुरूआती कीमत 64,999 रूपए पर उपलब्ध है । इस स्कूटर को कई बेहतरीन फीचर्स व लम्बी ड्राइविंग रेंज के साथ लेकर आया गया है । आइये सके बारे में विस्तार में जानते हैं ।
Numeros Motors N-First EV के वैरिएंट व कलर ऑप्शन
Numeros N-First EV को पाँच वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन प्योर और ट्रैफिक व्हाइट में लॉन्च किया गया है । बतादें की फ़िलहाल नुमेरौस न – फर्स्ट ेव के तीन वैरिएंट को लेकर अभी आया है , जो बेस मैक्स, मिड- स्पेक िमक्स और टॉप – स्पेक i-Max+ है ।
Numeros N-First EV के बेहतरीन व दमदार फीचर्स
Numeros N-First EV में 16-inch की पहिया के साथ साथ 159 मिमी का ग्राउंड क्लीयेरेंस दिया हुआ है , इसके अलावा इसमें चोरी और ऑटो डिटेक्शन फीचर्स के साथ – साथ जियो – फेंसिंग , लाइव लोकेशन ट्रैकिंग जैसे एडवांस फीचर्स और राइड इनसाइट्स , एक बिल्ट- इन मोबाइल फ़ोन होल्डर व रिवर्स मोड जैसे दमदार फीचर्स मिलते है ।
वहीं अगर Numeros N-First EV की बैटरी व रेंज की बात करें तो कुछ इस प्रकार है :-
ये टेस्टला के EV Scooter को देगी टक्कर ।