Numeros Motors ने लॉन्च कर दी अपनी N-First EV दमदार स्कूटर, 109 KM की दमदार रेंज व 16- इंच की पहिया

Mayank Kumar Sinha
2 Min Read

Numeros Motors N-First EV : बतादें की बेंगलुरु की जानी – मानी कंपनी Numeros Motors ने भारतीय बाजार में N-First इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है , बतादें की इस दमदार स्कूटर Numeros N-First EV को पाँच वैरिएंट में लॉन्च किया गया है । ये स्कूटर की शुरूआती कीमत 64,999 रूपए पर उपलब्ध है । इस स्कूटर को कई बेहतरीन फीचर्स व लम्बी ड्राइविंग रेंज के साथ लेकर आया गया है । आइये सके बारे में विस्तार में जानते हैं ।

Numeros Motors N-First EV के वैरिएंट व कलर ऑप्शन

Numeros N-First EV को पाँच वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन प्योर और ट्रैफिक व्हाइट में लॉन्च किया गया है । बतादें की फ़िलहाल नुमेरौस न – फर्स्ट ेव के तीन वैरिएंट को लेकर अभी आया है , जो बेस मैक्स, मिड- स्पेक िमक्स और टॉप – स्पेक i-Max+ है ।

Numeros N-First EV के बेहतरीन व दमदार फीचर्स

Numeros N-First EV में 16-inch की पहिया के साथ साथ 159 मिमी का ग्राउंड क्लीयेरेंस दिया हुआ है , इसके अलावा इसमें चोरी और ऑटो डिटेक्शन फीचर्स के साथ – साथ जियो – फेंसिंग , लाइव लोकेशन ट्रैकिंग जैसे एडवांस फीचर्स और राइड इनसाइट्स , एक बिल्ट- इन मोबाइल फ़ोन होल्डर व रिवर्स मोड जैसे दमदार फीचर्स मिलते है ।

वहीं अगर Numeros N-First EV की बैटरी व रेंज की बात करें तो कुछ इस प्रकार है :-

ये टेस्टला के EV Scooter को देगी टक्कर ।

Share this Article
Follow:
मैं एक स्नातक छात्र हूं और ऑटोमोबाइल व टेक्नोलॉजी कैटेगरी में कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। मुझे नई कारों, बाइकों और आधुनिक तकनीकों के बारे में लिखना बेहद पसंद है। मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को सरल, रोचक और भरोसेमंद जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि वे ऑटो और टेक्नोलॉजी की दुनिया से हमेशा अपडेट रहें।
Leave a comment