Triumph India अपनी Scrambler 400 X की तरह ही एक नई मॉडल को लॉन्च करने की तयारी कर रही है । जैसा की बता दूँ की इस नई मॉडल को Scrambler 400 XC कहा जायेगा और इस बाइक की तस्वीरें जासूसी पहले ही ऑनलाइन सबके सामने आ चुकी हैं । HT Auto के वेबसाइट के आर्टिकल के अनुसार Triumph Scrambler 400 XC की ex-showroom कीमत रस 2,94,147 होंगी । बतादें की पुणे में , Scrambler 400 XC की on-road कीमत लगभग रस 3.62 लाख होगी ।
अगर कुछ डीलरशिप की माने तोह उनके अकॉर्डिंग Scrambler 400 XC को जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जायेगा । आइये जानते है इसमें कौन – कौन से फीचर्स और क्या कीमत होगी ।

Triumph Scrambler 400 XC: क्या – क्या नया है ?
Triumph Scrambler 400 XC की जासूसी तस्वीरें को देखकर ऐसा लगता है की इसमें कुछ शानदार बदलाव किये गए हैं । इसकी हाई- पोज़िशंड चोंच और नए डिज़ाइन किये गए क्रॉस- स्पोक पहिये इसे एक अनोखा लुक देती है । इसमें ट्यूबलेस टायरों के साथ ये पहिए न केवल अच्छे लगते हैं, बल्कि वे वायर-स्पोक पहियों की स्थायित्व और त्वरित पंचर मरम्मत की आसानी को भी प्रदान करते हैं।मुझे लगता है कि ये बदलाव Scrambler 400 XC को एक नए स्तर पर ले जाएंगे। इसकी डिज़ाइन और सौंदर्यशास्त्र बड़े स्क्रैम्बलर 1200 से प्रेरित है, जो इसे एक अनोखा और आकर्षक लुक देता है।अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो न केवल अच्छी दिखे, बल्कि अच्छी तरह से भी चले, तो Triumph Scrambler 400 XC एक अच्छा विकल्प हो सकता है।