BY:Phoneshala
image credit:renault.co.in
BY:Phoneshala
image credit:renault.co.in
नई Renault Kiger में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाता है.रेनो ने नई काइगर के फ्रंट को बिल्कुल ही नया लुक और डिजाइन दिया है. इसमें नए डिज़ाइन के बोनट के अलावा कम्पलीट LED लाइटिंग दी गई है.
BY:Phoneshala
image credit:renault.co.in
एसयूवी के छत पर एक रूफ रेल भी दिया गया है और कंपनी का दावा है कि, इस एसयूवी के छत पर 50 किग्रा तक का भार वहन करने की क्षमता है. इसके अलावा ब्लैक कलर के डोर हैंडल, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील इस किफायती एसयूवी को और भी बेहतर बनाते हैं.
BY:Phoneshala
image credit:renault.co.in
image credit:renault.co.in
image credit:renault.co.in
रेनो का दावा है कि, नई काइगर में सेफ्टी पर काफी काम किया गया है. ये एसयूवी बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ आती है. इसमें 21 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी
image credit:renault.co.in