दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये SUV ,देती है कमाल की माइलेज 

BY:Phoneshala

image credit:renault.co.in

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने आज भारतीय बाज़ार में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Renault Kiger का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है

BY:Phoneshala

लॉन्च हुई New Renault Kiger

image credit:renault.co.in

कंपनी का दावा किये गए बड़े बदलाव 

नई Renault Kiger में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाता है.रेनो ने नई काइगर के फ्रंट को बिल्कुल ही नया लुक और डिजाइन दिया है. इसमें नए डिज़ाइन के बोनट के अलावा कम्पलीट LED लाइटिंग दी गई है.

BY:Phoneshala

image credit:renault.co.in

एसयूवी के छत पर एक रूफ रेल भी दिया गया है और कंपनी का दावा है कि, इस एसयूवी के छत पर 50 किग्रा तक का भार वहन करने की क्षमता है. इसके अलावा ब्लैक कलर के डोर हैंडल, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील इस किफायती एसयूवी को और भी बेहतर बनाते हैं. 

BY:Phoneshala

image credit:renault.co.in

यह कार 7 आकर्षक रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें दो नए रंग ओएसिस येलो और शैडो ग्रे के साथ-साथ मौजूदा विकल्प भी शामिल हैं. 

कलर ऑप्शन

image credit:renault.co.in

जिसमें रेडिएंट रेड,कैस्पियन ब्लू, आइस कूल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक कलर आते हैं.

image credit:renault.co.in

रेनो का दावा है कि, नई काइगर में सेफ्टी पर काफी काम किया गया है. ये एसयूवी बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ आती है. इसमें 21 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी 

image credit:renault.co.in